
संजय गुप्ता की फिल्म के हीरो बनेंगे संजय दत्त, निर्देशक ने कहा- तैयार है स्क्रिप्ट
क्या है खबर?
अभिनेता संजय दत्त और निर्देशक संजय गुप्ता के बीच बहुत गहरी दोस्ती है और दोनों ने पिछले 17 सालों से कई फिल्मों में साथ काम किया है।
अब दर्शक दत्त और गुप्ता की आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो ऐसा लगता है जल्द खत्म हो जाएगा।
दरअसल, निर्देशन ने एक बार फिर संजय के साथ काम करने की इच्छा जताई है।
इतना ही नहीं, अभिनेता ने भी फिर उनके साथ करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है।
बयान
संजय ने लगाई खबर पर मुहर
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में गुप्ता ने खुद इन खबरों पर मुहर लगाई है।
उन्होंने कहा, "हम संजय दत्त के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। उनके मैनेजर अभी मुझसे मिलने भी आए थे। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। जल्द घोषणा की जाएगी।"
संजय ने गुप्ता की पहली निर्देशित फिल्म 'आतिश' (1994) में काम किया था।
दोनों अब तक 'खौफ', 'जंग', 'कांटे', 'मुसाफिर', 'दस कहानियां' समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय
संजय को आखिरी बार थलापति विजय के साथ तमिल फिल्म 'लियो' में देखा गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे।
इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'डबल इस्मार्ट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा संजय ने कुछ समय पहले अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' का ऐलान किया था, जिसमें वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।