
संजय दत्त ने खुद को उपहार में दी नई रेंज रोवर, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
अभिनेता संजय दत्त ने 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मनाया और खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है।
दरअसल, उन्होंने काली रंग की नई चमचमाती रेंज रोवर खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत 4 करोड़ रुपये है।
संजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी नई गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।
आइए संजय के कार कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
कार कलेक्शन
संजय के पास हैं ये गाड़ियां
संजय को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास फेरारी 599 GTB (1.39 करोड़ रुपये), रोल्स रॉयस घोस्ट (2.5 करोड़ रुपये), ऑडी R8 (2.47 करोड़ रुपये) और ऑडी Q7 (74.43 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो संजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'KD द डेविल' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
यह फिल्म दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Sanjay Dutt Gifts Himself New Range Rover On His 65th Birthday#Bollywood #SanjayDutt @duttsanjay pic.twitter.com/vIhiFbkpV2
— Free Press Journal (@fpjindia) July 29, 2024