
'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त निभाएंगे नेत्रहीन डॉन की भूमिका, अभिनेता ने की पुष्टि
क्या है खबर?
अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशक फरहाद सामजी कर रहे हैं।
बीते दिनों से ऐसी चर्चाएं थीं कि संजय दत्त 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे।
अब अभिनेता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने जा रहे हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
संजय
संजय फिर बनेंगे डॉन
'अग्निपथ' में खलनायक का यादगार किरदार निभाने वाले संजय ने बताया कि वह इस फिल्म में एक नेत्रहीन डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी, वहीं दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था।
पहले खबरें थीं कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन दिखेंगे, लेकिन बाद में इन खबरों पर विराम लग गया। अक्षय इसकी शूटिंग शुरू कर चुके हैं।