संजय दत्त ने प्रतिदिन 25 किलो का कवच पहनकर की 'KGF चैप्टर 2' की शूटिंग
चाहे 'पुष्पा' हो या 'RRR' दोनों ही साउथ फिल्मों पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है। एक ऐसी ही फिल्म है 'KGF चैप्टर 2', जिसे 14 अप्रैल को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। क्या आप जानते हैं कि संजय को फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन 25 किलो का भारी कवच पहनना पड़ता था।
स्टाइलिस्ट नवीन शेट्टी ने किया खुलासा
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने प्रतिदिन 25 किलो का कवच पहनकर 'KGF चैप्टर 2' की शूटिंग पूरी की थी। वाकई भारी-भरकम कवच के साथ फिल्म को शूट करना काफी मुश्किल भरा काम होगा। संजय फिल्म में अधीरा नामक खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे। इस भूमिका में खुद को ढालने के लिए उन्हें यह कवच पहनना पड़ा। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में स्टाइलिस्ट नवीन शेट्टी ने इस संबंध में खुलासा किया है।
शूटिंग के लिए तैयार होने में लगता था एक घंटे का समय
'KGF चैप्टर 2' में संजय को अधीरा के लुक में ढालने की जिम्मेदारी स्टाइलिस्ट नवीन ने संभाली। उनके इस लुक के लिए काफी मेहनत की गई है। शूटिंग के लिए रोज तैयार होने में अभिनेता संजय को करीब एक घंटे का समय लगता था। नवीन का कहना है कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि संजय अद्भुत दिखने के साथ एकदम अलग दिखें। वह संजय का ऐसा लुक सामने लाना चाहते थे, जिसकी कोई उम्मीद भी ना कर सके।
कैसा है फिल्म में संजय का लुक?
'KGF चैप्टर 2' में संजय के लुक की बात करें तो वह काफी दमदार नजर आया। फिल्म के ट्रेलर में वह इन्टेंस और डरावने अवतार में दिखे। हाथ में तलवार लिए, जालीदार शील्ड पहने और ब्लैक आउटफिट में संजय ने कहर ढा दिया। संजय का हेयरस्टाइल भी बदला-बदला सा दिखा। मुंह पर टैटू और लंबी चोटी में संजय का लुक देखते ही बना। बेहतरीन लुक के पीछे संजय का कमिटमेंट शामिल है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF चैप्टर 2' में संजय के लुक की तुलना 'अग्निपथ' में अभिनेता द्वारा निभाए गए किरदार कांचा चीना से हो रही है। ऋतिक रोशन अभिनीत यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इसमें संजय का लुक लाजवाब लगा था।
'KGF चैप्टर 2' में लीड रोल में हैं यश
'KGF चैप्टर 2' में साउथ अभिनेता यश लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में संजय के अलावा रवीना टंडन नजर आएंगी। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखेगी। इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी भी दिखेंगी। फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। यह 2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषाओं में डब हुई।