Page Loader
संजय दत्त की 'डबल आईस्मार्ट' को मिली रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टकराएगी
संजय दत्त की 'डबल आईस्मार्ट' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: एक्स/@ramsayz)

संजय दत्त की 'डबल आईस्मार्ट' को मिली रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से टकराएगी

Jul 29, 2024
04:03 pm

क्या है खबर?

हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में राम पोथिनेनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान पुरी जगन्नाथ ने संभाली है। यह संजय और पोथिनेनी के बीच पहला सहयोग है। फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। अब फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

डबल आईस्मार्ट

ये फिल्में भी होंगी 15 अगस्त को रिलीज

'डबल आईस्मार्ट' स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' से होगा। इसके अलावा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' भी 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में देखना होगा कि इन चारों में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन करती है।

ट्विटर पोस्ट

तरण आर्दश ने दी जानकारी