संजय दत्त ने दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर को किया याद, साझा की अनदेखी तस्वीर
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर, 1952 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जौहर दिखाया।
30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
आज (4 सितंबर) ऋषि की जयंती है और इस मौके पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं।
अब ऋषि की जयंती पर संजय दत्त ने अपने करीबी दोस्त को याद किया है और उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर साझा की है।
पोस्ट
आपकी याद आती है सर- संजय
संजय ने X पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ऋषि और रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'चिंटू सर परिवार से बढ़कर थे, वे एक बेहतरीन अभिनेता और इंसान थे। उनकी हंसी, कहानियां और वास्तविकता हमें एक साथ बांधती हैं। उनकी जयंती पर, उनके द्वारा छोड़ा गया खालीपन स्पष्ट है, लेकिन उनकी स्मृति की गर्माहट उन्हें हमारे दिलों में जीवित रखती है। आपकी याद आती है सर।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Chintu Sir was more than family, he embodied the essence of one of the finest actors and human beings. His infectious laughter, stories, and genuineness knit us together. On his birth anniversary, the void he left is palpable, but the warmth of his memory keeps him alive in our… pic.twitter.com/erdObtEV9v
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) September 4, 2023