
संजय दत्त और रवीना टंडन की 'घुड़चढ़ी' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से उठा पर्दा
क्या है खबर?
अभिनेत्री रवीना टंडन को आखिरी बार फिल्म 'पटना शुक्ला' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म 29 मार्च, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
अब रवीना फिल्म 'घुड़चढ़ी' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी दिग्गज अभिनेता संजय दत्त के साथ बनी है। खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'घुड़चढ़ी' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
घुड़चढ़ी
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
'घुड़चढ़ी' के पहले पोस्टर में संजय और रवीना की झलक दिख रही है। पोस्टर में खुशाली और पार्थ की जोड़ी भी एक-दूजे के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही है।
'घुड़चढ़ी' की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं, बल्कि जियो सिनेमा पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से होगा।
बिनॉय गांधी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SANJAY DUTT - RAVEENA TANDON - KHUSHALII KUMAR - PARTH SAMTHAAN: 'GHUDCHADI' FIRST LOOK OUT... ARRIVES ON 9 AUG... #SanjayDutt, #RaveenaTandon, #KhushaliiKumar and #ParthSamthaan along with #ArunaIrani essay principal roles in rom-com drama #Ghudchadi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2024
Premieres 9 Aug 2024 on… pic.twitter.com/vMrNW0NL6B