
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? हो गया खुलासा
क्या है खबर?
पिछली बार संजय दत्त फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब संजय जल्द ही फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है। संजय के साथ इस फिल्म में मौनी रॉय मुख्य भूमिका में होंगी।
'द भूतनी' को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आइए बताते हैं फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
रिपोर्ट
'सिकंदर' से जुड़े हैं तार
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'द भूतनी' का ट्रेलर 29 मार्च को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में निर्देशक सिद्धांत, संजय और मौनी समेत तमाम सितारे शामिल हो सकते हैं।
खबर तो यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ रिलीज हो सकता है।
यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
भूतनी
पलक तिवारी भी हैं फिल्म का हिस्सा
संजय और मौनी के अलावा 'द भूतनी' में श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी भी नजर आएंगी। फिल्म में सनी सिंह उनके जोड़ीदार होंगे।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। संजय ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है।
खास बात यह है कि संजय की पत्नी मानयता दत्त फिल्म की सह-निर्माता हैं। 'द भूतनी' का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है।