संजय दत्त की नई फिल्म के नाम से उठा पर्दा, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
पिछली बार संजय दत्त फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
अब संजय जल्द ही जाने-माने निर्देशक सिद्धांत सचदेव की फिल्म में नजर आएंगे।
महाशिवरात्रि के मौके पर इस फिल्म के शीर्षक से आखिरकार पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
फिल्म का टीजर सामने आ गया है, जिसमें संजय का धांसू अवतार दिख रहा है।
शीर्षक
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
संजय की फिल्म का नाम 'द भूतनी' है। इसमें मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में होंगी। श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में सनी सिंह उनके जोड़ीदार होंगे। टीजर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। संजय ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है।
संजय की पत्नी मानयता दत्त फिल्म की सह-निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
SANJAY DUTT - MOUNI ROY - PALAK TIWARI - SUNNY SINGH: FILM TITLED 'THE BHOOTNII'... #TheBhootnii is the title of the horror-action-comedy film, starring #SanjayDutt, #MouniRoy, #PalakTiwari, #SunnySingh, #Beyounickand #AasifKhan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2025
The release date has also been announced: 18… pic.twitter.com/wnheSlZBQQ