संजय दत्त नहीं हुए 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल से बाहर, 'बिल्लू' बन मचाएंगे धमाल
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' (2012) के सीक्वल का ऐलान हो गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। चर्चा है कि संजय दत्त इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। कारण बताया गया कि अभिनेता को ब्रिटेन का वीजा नहीं मिल पाया और फिल्म की शूटिंग के लिए वहां जाना था। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अभिनेता-सांसद रवि किशन को संजय की जगह कास्ट किया गया है। हालांकि, इन खबरों में सच्चाई नहीं है।
फिल्म का अभिन्न हिस्सा हैं संजय
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल से बाहर नहीं हुए हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "संजय दत्त फिल्म का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे। अभिनेता भारत के शेड्यूल के लिए बड़े पैमाने पर शूटिंग करेंगे, क्योंकि इस किरदार के लिए स्क्रीन पर महत्वपूर्ण उपस्थिति की आवश्यकता है।" रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रवि को फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है।
मृणाल ठाकुर ने ली सोनाक्षी सिन्हा की जगह
करीब 12 साल बाद 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल बन रहा है। अजय फिल्म में अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म से पत्ता कट गया है। वह अपनी भूमिकाएं दोबारा नहीं निभाएंगी। लीड हीरोईन के लिए निर्माताओं ने मृणाल ठाकुर से संपर्क किया है। 'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी बिल्कुल नई होगी। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता हैं।