Page Loader
कैंसर से जंग के बीच 'शमशेरा' की शूटिंग करने पहुंचे संजय दत्त

कैंसर से जंग के बीच 'शमशेरा' की शूटिंग करने पहुंचे संजय दत्त

Sep 08, 2020
11:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कुछ वक्त पहले ही ऐलान किया था कि वह कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण काम से ब्रेक ले रहे हैं। इस दौरान कहा गया कि संजय दत्त को थर्ड स्टेड का लंग कैंसर है। इस खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया था। हालांकि, अब उनकी कीमोथेरेपी का पहला सेशन पूरा हो चुका है। जिसके बाद वह एक बार फिर से अपनी आगामी फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग पर लौट आए हैं।

स्पॉट

यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए संजय दत्त

रिपोर्ट्स के अनुसार दत्त यहां दो दिन तक शूटिंग करेंगे। सोमवार को उन्हें यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर देखा गया था। इसके बाद से ही उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। मिड डे के अनुसार, रणबीर कपूर पिछले महीने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। जबकि आदित्य चोपड़ा ने दत्त से अनुरोध किया कि सेट पर आने से पहले वह अपना समय ले सकते हैं।

जानकारी

सेट पर रखा गया सुरक्षा का खास ध्यान

संजय दत्त के सेट पर पहुंचने के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सुनिश्चित किया गया कि सेट पर कम से कम लोग मौजूद हो। इसके अलावा सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। सभी का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था।

काम

इलाज से पहले फिल्में पूरी करना चाहते हैं संजय

रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका जाने से पहले ही अपनी फिल्मों पर काम खत्म करना चाहते हैं। इसमें अजय देवगन की आगामी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की डबिंग और 'KGF: चैप्टर 2' की शूटिंग भी बाकी है। बता दें कि इस फिल्म से वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि, पहले उनका विचार इलाज के लिए विदेश जाने का ही था। जिसमें अब बदलाव किए गए हैं।

इलाज

दिसंबर में इलाज करवाने जा सकते हैं संजय दत्त

एक सूत्र का कहना है कि संजय दत्त और मान्यता ने दिसंबर में मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में इलाज करवाने का फैसला किया है। क्योंकि उस समय उनके बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां होंगी और संजय दत्त चाहते हैं कि कैंसर से जंग में उनके बच्चे उनके पास ही रहें। ऐसे में संजय दत्त फिलहाल कुछ समय तक मुंबई में रहकर ही अपना इलाज जारी रखेंगे। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

स्वास्थ्य

अस्पताल में भर्ती हुए थे संजय

बता दें कि 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और 11 अगस्त को खबर आई कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। जिसके इलाज के लिए उनके विदेश जाने के कयास लगाए लगे। हालांकि, फिलहाल डॉ जलिल पारकर मुंबई में ही उनका इलाज कर रहे हैं।

स्टार कास्ट

फिल्म में दिखेंगे ये सितारे

करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही एक्शन-ड्रामा 'शमशेरा' की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर के अलावा वानी कपूर और रॉनित रॉय जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले इसी साल 31 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से फिल्म का काम पूरा नहीं हो पाया। फिलहाल इसकी कोई रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है।