LOADING...
रवीना टंडन की बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, पैपराजी से पूछा- कौन राशा? 
रवीना टंडन की बेटी को पहचान नहीं पाए संजय दत्त (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashathadani)

रवीना टंडन की बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, पैपराजी से पूछा- कौन राशा? 

May 26, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता संजय दत्त को हाल ही में मुंबई के इजूमी रेस्तरां के बाहर देखा गया। हल्की बारिश के बीच पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। वहां मौजूद पैपराजी से परेशान होकर संजय कहते हैं, 'जा ना रे। घर जाओ। बारिश हो रही है।' इसके जवाब में पैपराजी कहते हैं कि वे एक अन्य सेलिब्रिटी राशा थडानी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, संजय उन्हें नहीं पहचान पाते। अब अभिनेता की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

हैरान संजय पैपराजी से पूछते हैं, "कौन राशा?" तभी फोटोग्राफर कहते हैं, "रवीना टंडन की बेटी।" संजय सिर हिलाकर जवाब देते हैं और कहते हैं, "अच्छा, जाओ तस्वीरें क्लिक करो।" संजय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें राशा ने अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो