संजय दत्त और अरशद वारसी फिर आए साथ, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
'मुन्ना भाई MBBS', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'धमाल' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके संजय दत्त और अरशद वारसी फिर साथ आए हैं।
निर्माताओं ने गुरुवार को आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया।
संजय ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा इंतजार आपके इंतजार से लंबा रहा है, लेकिन इंतजार खत्म हो गया है। एक और फिल्म के लिए मैं भाई अरशद के साथ आ रहा हूं।'
संजय
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं किया है।
पोस्टर में संजय और अरशद जेल में बंद नजर आ रहे हैं।
इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण संजय अपने बैनर तले करेंगे।
फिल्म का ऐलान होते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं। यूजर्स ने अभी ने कयास लगाने शुरू दिए हैं कि ये नई फिल्म 'मुन्ना भाई 3' ही है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म का फर्स्ट लुक
SANJAY DUTT - ARSHAD WARSI REUNITE FOR SANJAY DUTT’S PRODUCTION… #SanjayDutt and #ArshadWarsi - the smash-hit pair of #Munnabhai series - reunite for a new film, not titled yet… #SanjayDutt will produce the film, which will be directed by #SidhaantSachdev. pic.twitter.com/3dgp8oK7LI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023