संदीप सिंह बोले- मैंने कार्तिक आर्यन को निर्माताओं से मिलवाया, उसके सिर चढ़ गई सफलता
निर्माता संदीप सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेता कार्तिक आर्यन के बारे में बात की और उन्हें लेकर कुछ ऐसे दावे किए, जिससे कार्तिक के प्रशंसकों का खून बेशक खौल उठेगा। संदीप का कहना है कि कार्तिक के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन स्टार बनने के बाद अभिनेता ने उन्हें भाव देना बंद कर दिया। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले संदीप।
संदीप को नजरअंदाज करते हैं कार्तिक?
RJ सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा, "मैंने कार्तिक को रमेश तौरानी और भूषण कुमार जैसे बड़े लोगों से मिलवाकर उसकी मदद की थी, लेकिन जब मैंने उसे अपनी फिल्म सफेद का ट्रेलर भेजा, तो उसने इसे साझा नहीं किया। जब वह स्टार नहीं था तो मैंने उसे डांट दिया था। वह मेरा अच्छा दोस्त हुआ करता था, लेकिन अब वह मुझे नजरअंदाज करता है। मैं उसे पुरानी तस्वीरें भेजता हूं, लेकिन वो ध्यान तक नहीं देता।"
"समय के साथ रिश्ते नहीं बदल जाते"
संदीप बोले, "मुझे लगता था कि कार्तिक मेरे पास आकर कहेगा कि चलो साथ काम करते हैं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। दरअसल, कामयाबी उसके सिर चढ़ गई है। उसका स्वभाव दूसरों को अपने नियंत्रण में रखने वाला बन गया है।" उन्होंने कहा, "मैं बस कार्तिक को यहां यह बताना चाहता हूं कि समय बदल जाता है, लेकिन रिश्ते नहीं बदलते। आज वो जिस तरह से दूसरों के साथ बर्ताव करता है, ये वो कार्तिक नहीं, जिसे मैं जानता था।"
मौनी रॉय ने भी किया संदीप से किनारा
इससे पहले एक इंटरव्यू में संदीप ने मौनी रॉय को लेकर कहा था, "मैं बहुत आहत हूं। मौनी मेरी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक थी। मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती थी। हम साथ में घूमते थे। लंच और डिनर के लिए जाते थे। जब भी वह किसी बड़े फिल्म निर्माता से मिलना चाहती थी तो मैं उसके साथ जाता था, लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत विवाद छिड़ा तो सबसे पहले मौनी ही मुझसे कन्नी काटी और मुझे अनफॉलो किया।"
सुशांत की मौत के बाद सवालों के घेरे में थे संदीप
2020 में सुशांत की मौत के बाद सुशांत के परिवार के साथ-साथ लोगों ने भी संदीप पर कई इल्जाम लगाए। सुशांत के परिवार ने उनके खिलाफ बयान दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हुई। इतना ही नहीं, सुशांत की मौत के सिलसिले में CBI ने उनसे पूछताछ भी की थी। संदीप का दावा था कि वे सुशांत के पक्के दोस्त थे और उनके साथ फिल्म भी बनाने वाले थे। हालांकि, परिवार ने उनके खिलाफ बयान दिया था।
पिछली बार 'मैं अटल हूं' लेकर आए थे संदीप
संदीप की पिछली फिल्म 'मैं अटल हूं' थी, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए थे। संदीप ने 'मैरी कॉम', 'सरबजीत', 'अलीगढ', 'पीएम नरेंद्र मोदी' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं।