सुशांत सिंह आत्महत्या मामले पर उनके दोस्त संदीप सिंह बोले- मेरे साथ घिनौनी हरकत हुई
फिल्म निर्माता संदीप सिंह 'सरबजीत', 'राउडी राठौड़', 'अलीगढ़' समेत कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद वह खूब सुर्खियों में रहे। वह सुशांत के करीबी दोस्त थे। मीडिया में उन्हें इस मामले में संदिग्ध की तरह पेश किया और CBI ने भी उनसे पूछताछ की। अब एक इंटरव्यू में संदीप ने पूरी घटना पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इसे अपने लिए सबसे मुश्किल वक्त बताया।
सुशांत की मौत को बताया सबसे मुश्किल दौर
नवभारतटाइम्स से बातचीत में संदीप ने कहा कि सुशांत की विदाई उनकी जिंदगी और करियर का सबसे मुश्किल दौर था। उन्होंने कहा, "लोगों ने मुझपर उंगली उठाई कि मैंने अपने दोस्त की अर्थी क्यों उठाई, मैंने उसका अंतिम संस्कार क्यों किया? मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर था जब लोग मुझे खूनी और ड्रग एडिक्ट कहने लगे थे, मुझे विश्वासघाती बताया जा रहा था। मेरी बहुत बदनामी की जा रही थी।"
चैट सार्वजनिक पर बोले- मेरे साथ घिनौनी हरकत हुई
संदीप ने आगे कहा, "मुझ पर उंगलिया उठाई जा रही थीं। मैं कहता हूं, मैंने अर्थी उठाई, तुमने क्या उठाया? रात-रात भर मैं खड़ा था अस्पताल में। उस वक्त उसके पिता या जीजा मौजूद नहीं थे। इसके बाद बदनामी सहना, CBI को जवाब देना बहुत बुरा लगा। मेरे साथ बहुत घिनौनी हरकत हुई, जब इस प्रकरण में मुझे मेरे और सुशांत के चैट सार्वजनिक करने पड़े। खुद को सही साबित करने के लिए मुझे अपनों को ही सामने करना पड़ा।"
शक के घेरे में थे संदीप
संदीप का दावा था कि उनकी और सुशांत की गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ में एक फिल्म भी बनाने वाले थे। हालांकि, सुशांत के परिवार ने उनके खिलाफ बयान दिया था। संदीप पर सवाल उठे कि जब परिवार उन्हें नहीं जानता है, तो सुशांत की मौत के महत्वपूर्ण क्षणों में वह क्यों मौजूद थे। इसके बाद मामले में उन्हें संदिग्ध की तरह देखा जाने लगा। उन पर ड्रग लेने का भी आरोप लगा था।
'सफेद' के लिए चर्चा में हैं संदीप
इन दिनों संदीप अपनी फिल्म 'सफेद' के लिए चर्चा में हैं। कई बड़ी फिल्मों का निर्माण करने के बाद इस फिल्म से वह निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म समाज में विधवाओं और किन्नरों की जिंदगी को दिखाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह विधवाएं अकेलेपन में बेरंग सी जिंदगी जीती हैं और आपस में ही एक-दूसरे की खुशियां बनती हैं। यह फिल्म 29 दिसंबर को ZEE5 पर आई है।