एनिमल: दूसरी शादी वाले विवाद पर संदीप रेड्डी वांगा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह
संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। देखते ही देखते फिल्म में दिखाए गए शादी के रिश्ते और 'अल्फा मेल' किरदार पर बवाल मच गया। फिल्म में रणविजय (रणबीर कपूर) पत्नी के साथ बेवफाई करता है, लेकिन उससे कभी दोबारा शादी न करने के लिए कहता है। फिल्म के इस विचार पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब वांगा ने इसकी वजह बताई है।
परिवार के सामने रणबीर-रश्मिका ने क्यों किया किस?
फिल्म में परिवार के सामने रणबीर और रश्मिका के किसिंग सीन की खूब चर्चा हुई थी। इस दृश्य के साथ रॉक संगीत भी चल रहा था। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में वांगा ने इस पर बात की। उन्होंने कहा, "रॉक में एक गुस्सा होता है। आपको लगता है कि वे अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उसमें नजरअंदाजी भी थी।" इसमें ऐसे दिखाना था कि अब परिवार नहीं मानने वाला है, तो कुछ ऐसा करो, जिसकी उम्मीद ना हो।
दूसरी शादी वाले विवाद पर यह बोले वांगा
दूसरी शादी वाली बात पर उन्होंने कहा, 'कई बार रिश्ते में आपको एक ही इंसान से जिंदगीभर का प्यार मिलता है। गीतांजली और रणविजय के बीच भी यही हुआ होगा। उनके रिश्ते की जो बातें नहीं कही गईं और गीतांजली की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे लगा होगा कि वह किसी और के साथ नहीं रह पाएगी। तो बेहतर है, वह अकेली रहे।" वांगा ने आगे कहा, "कुछ झूठे नारीवादी लोगों की इस पर राय काफी हास्यास्पद है।"
'कबीर सिंह' पर भी मचा था बवाल
यह पहली बार नहीं है कि वांगा की फिल्मों में महिला किरदारों और महिला-पुरुष के रिश्ते पर सवाल उठे हों। इसके पहले उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' भी ऐसे ही विवादों में घिरी थी। फिल्म में कबीर का अपनी प्रेमिका पर हाथ उठाने पर खूब बवाल हुआ था। फिल्म में कबीर का किरदार न सिर्फ हिंसक था, बल्कि ड्रग का आदि भी दिखाया गया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है 'एनिमल'
'एनिमल' में रणबीर और रश्मिका मंदाना के साथ तृप्ति डिमरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म में उन्होंने ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जिसके लिए रणविजय अपनी पत्नी के साथ बेवफाई करता है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने भी अपनी छोटी-सी भूमिका में प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर उनके दृश्य छाए हुए हैं। बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अनिल कपूर ने रणबीर के पिता की भूमिका निभाई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'एनिमल' के बाद प्रभास अभिनीत फिल्म 'स्पिरिट' पर काम शुरू करेंगे। इसके बाद वह 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' भी बनाएंगे। इस फिल्म में रणबीर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह एक फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ भी काम कर रहे हैं।