राधिका की 'सना' ने हासिल की एक और उपलब्धि, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं राधिका मदान को पिछली बार 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इन दिनों राधिका अपनी आगामी फिल्म 'सना' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को अब तक कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया जा चुका है। अब 'सना' ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इस फिल्म का प्रीमियर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा।
सुधांशु सरिया ने किया है फिल्म का निर्देशक
'सना' ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 के लिए चयनित होकर एक और सम्मान अर्जित किया है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 54वां संस्करण 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'सना' का प्रीमियर 23 नवंबर को 'इंडियन पैनोरमा' श्रेणी के तहत महोत्सव में किया जाएगा। 'सना' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया ने किया है। इसमें पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया और निखिल खुराना भी हैं।
इन फिल्म में भी नजर आएंगी राधिका
राधिका ने साल 2018 में फिल्म 'पटाखा' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'मर्द को दर्द नहीं होता', 'शिद्दत', 'कु्त्ते', 'अंग्रेजी मीडियम' और 'कच्चे लिंबू' शामिल हैं। आने वाले दिनों में राधिका 'सना' के अलावा राधिका 'सोरारई पोटरू' के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। राधिका 'हैप्पी टीचर्स डे' और 'गो गोवा गोन' के सीक्वल में भी दिखाई देंगी।
इन अंतरराष्ट्रीय समारोहों में प्रदर्शित हुई फिल्म
'सना' अब तक शंघाई फिल्म फेस्टिवल, सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मेलबर्न और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। 'सना' एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जो पुराने सदमे की वजह से परेशान है।