अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार बनीं मां, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटी की फोटो
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी और अक्षयी वार्डे दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। समीरा ने शुक्रवार सुबह बेटी को जन्म दिया है। समीरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरी बार मां बनने की खबर को फैन्स के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नन्हीं मेहमान का घर में स्वागत किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी बेटी की तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
शुक्रवार को समीरा ने बेटी को दिया जन्म
समीरा ने अपनी और बेटी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'हमारी नन्ही परी आज सुबह आई है। मेरी बेटी! आप सभी की शुभकानाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद।' बता दें कि इस तस्वीर में अभिनेत्री ने अपनी बेटी के हाथों को पकड़ रखा है। इस बेहद प्यारी तस्वीर पर अब तक पचास हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट भी किये हैं।
कई सेलीब्रिटीज ने समीरा को दी बधाई
समीरा की इस तस्वीर पर फैन्स के साथ ही कई सेलीब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला, करणवीर बोहरा, करण ट्रैकर जैसे कई सितारों ने इस तस्वीर पर कमेंट कर समीरा को बधाई दी है।
समीरा का इंस्टाग्राम पोस्ट
समीरा का बड़ा बेटा तीन साल का
जानकारी के लिए बता दें कि समीरा ने मुंबई के मल्टी-स्पेशिलिटी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। समीरा का एक तीन साल का बेटा भी है जिसका नाम हंस वार्डे है। समीरा और अक्षय की शादी साल 2014 में हुई थी। अक्षय पेशे से बिजनेसमैन हैं। साल 2015 में उन्होेंने अपने बेटे हंस को जन्म दिया था और काफी दिनों से वह अपने दूसरे बच्चे के लिए उत्साहित थीं।
पहली प्रेग्नेंसी के बाद खुद को पहचानना हो गया था मुश्किल- समीरा
समीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी शूट करवाए थे। उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान खुलासा किया था कि वह अपने बेटे के जन्म के बाद काफी चिंतित हो गईं थी। उनका वजन काफी बढ़ गया था। वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं और उन्हें इससे निकलने के लिए थेरेपी तक का सहारा लेना पड़ गया था। उन्होंने कहा था कि इस बार वह अपने आपको ऐसे ही एक्सेप्ट करेंगी जैसी वो हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा ने करवाया था फोटोशूट
साल 2002 में बॉलीवुड में किया था समीरा ने डेब्यू
मालूम हो कि समीरा ने साल 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होेंने 'दे देना दन', 'रेस' और 'मुसाफिर' जैसी हिट फिल्में की। उनकी आखिरी फिल्म कन्नड़ फिल्म 'वाराधनयका' थी।