
सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रिलीज के करीब एक महीने बाद यह फिल्म OTT दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इससे जुड़ी जानकारी दी।
इसे तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में OTT पर रिलीज किया जाएगा।
कानूनी अड़चन
फिल्म की OTT रिलीज पर कोर्ट ने लगाई थी रोक
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन हरी और हरीश ने किया है। इसकी कहानी सरोगेसी माफियाओं पर आधारित है, जिसमें सामंथा ने एक सरोगेट मदर का किरदार अदा किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द EVA IVF' अस्पताल ने फिल्म 'यशोदा' के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने 19 दिसंबर तक के लिए इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी।
इस याचिका में अस्पताल को नाकारात्मक रूप से दिखाने का आरोप लगाया गया था।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर दी जानकारी
unravel this oh-so-mysterious trap with yashoda 👀#YashodaOnPrime, Dec 9#yashoda #yashodamovie @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/dDDzKsOF4W
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 6, 2022