Page Loader
सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' की OTT रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक
कानूनी मुश्किल में फंसी 'यशोदा' (तस्वीर: ट्विटर/@Samanthaprabhu2)

सामंथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' की OTT रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक

Nov 24, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म में सामंथा के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। वहीं कुछ लोग फिल्म देखने के लिए इसके OTT पर आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे लोगों का इंतजार अब लंबा होने वाला है। दरअसल फिल्म एक कानूनी मुश्किल में फंस गई है और फिल्म की OTT रिलीज पर रोक लगा दिया गया है।

मामला

अस्पताल ने फिल्म के खिलाफ दायर की याचिका

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के सिविल कोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक अस्पताल ने याचिका दायर की है। हैदराबाद के 'द EVA IVF' अस्पताल ने सरोगेसी माफिया और अस्पताल को नाकारात्मक रूप से दिखाने के लिए फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इससे अस्पताल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। अदालत ने अस्पताल के पक्ष में फैसला देते हुए 19 दिसंबर तक फिल्म के OTT रिलीज पर रोक लगा दी है।

फिल्म

सरोगेसी माफियाओं पर आधारित है फिल्म

तेलुगु फिल्म 'यशोदा' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म सरोगेसी माफियाओं पर आधारित है जिसमें सामंथा एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 40 करोड़ में बनी यह फिल्म अबतक दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्देशन हरी और हरीश ने किया है। अब फिल्म की OTT रिलीज की रोक को लेकर अदालत अगले महीने अपना फैसला देगी।

बीमारी

सामंथा ने हाल ही में दुर्लभ बीमारी का किया था खुलासा

'यशोदा' के अलावा सामंथा अपनी दुर्लभ बीमारी के कारण भी चर्चा में हैं जिसका उन्होंने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। मायोसाइटिस एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। यह बैक्टीरिया और वायरस के हमारे मांसपेशियों पर हमले के कारण होती है। इस बीमारी में शरीर में बेहद कमजोरी आ जाती है। हर समय थकान महसूस होती है और मांसपेशियों में दर्द होता है।

बॉलीवुड

जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं अभिनेत्री

सामंथा पिछले साल आई वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस शो ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच अच्छी पहचान दिलाई। कुछ समय पहले वह 'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार के साथ पहुंची थीं। शो में उनका एपिसोड भी काफी चर्चित रहा। अब चर्चा है कि वह दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना होंगे।