Page Loader
सामंथा रुथ प्रभु ने ली हाइपरबेरिक थेरेपी, साझा की तस्वीरें 
सामंथा रुथ प्रभु ने ली हाइपरबेरिक थेरेपी (तस्वीर: इंस्टा/@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा रुथ प्रभु ने ली हाइपरबेरिक थेरेपी, साझा की तस्वीरें 

Apr 27, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। मौजूदा वक्त में वह वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच सामंथा मे हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उनकी पहली तस्वीर उस दौरान की है, जब वह महज 16 साल की हुआ करती थीं। इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीर साझा की है। सामंथा ने हाल ही में हाइपरबेरिक थेरेपी ली है।

सामंथा

इन फिल्मों में नजर आएंगी सामंथा रुथ प्रभु

सामंथा ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि मैं देख पा रही हूं।' वर्कफ्रंट की बात करें तो 'शाकुंतलम' की असफलता के बाद वह अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह सीरीज राज एंड डीके द्वारा निर्देशित है। सामंथा और वरुण धवन इस सीरीज में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। उनकी तेलुगु रोमांटिक फिल्म 'कुशी' भी आने वाली है। इसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें