
एक आइटम नंबर के लिए मोटी रकम लेती हैं ये अभिनेत्रियां, कौन है सबसे महंगी डांसर?
क्या है खबर?
फिल्मों में आइटम नंबर को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है, वहीं कुछ फिल्में तो इन्हीं डांस नंबर की वजह से पहचानी जाती हैं।
ऐसा भी देखने को मिला है, जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है और आइटम नंबर हिट हो जाते हैं, वहीं इन पर थिरकने वाली अभिनेत्रियां भी जमकर सुर्खियां बटोरती हैं।
आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जो एक गाने के लिए मोटी रकम लेती हैं।
#1
सामंथा रुथ प्रभु
शरुआत करते हैं साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से, जिनका नंबर इस सूची में सबसे पहले आता है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ओ अंतावा' के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये लिए थे।
यह सामंथा के करियर का पहला आइटम नंबर था और इसी के साथ वह भारत की सबसे महंगी आइटम गर्ल बन गई थीं। गाने में सामंथा के डांस मूव्स लोगों को बेहद पसंद आए थे।
#2 और #3
करीना कपूर और जैकलीन फर्नांडिस
करीना कपूर ने 'फेविकॉल' , 'हलकट जवानी' और 'छम्मक-छल्लो' जैसे गानों पर धमाकेदार डांस किया है। उनके ये गाने आज भी हर पार्टी का हिस्सा बनते हैं।
बताया जाता है कि करीना एक आइटम नंबर के लिए करीब 4 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेती हैं।
उधर जैकलीन फर्नांडिस की भी डांस के मामले में बॉलीवुड में बहुत मांग है। यही वजह है कि वह एक गाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
#4
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ का सिक्का भी बॉलीवुड में चलता है और बड़ी बात यह है कि उन्होंने विदेश से आकर हिंदी सिनेमा में अपनी एक खास जगह बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक गाने के लिए ढाई से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। कैटरीना एक बेहतरीन अदाकारा हों न हों, लेकिन वह एक लाजवाब डांसर जरूर हैं।
'चिकनी चमेली' और 'शीला की जवानी' जैसे सुपरहिट गानों पर कैटरीना ने ही अपना जलवा बिखेरा है।
#5
सनी लियोनी
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में अपने डांस नंबर 'लैला 'के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। यह रकम उन्हें फिल्म में सिर्फ सिर्फ 4 मिनट के गाने के लिए दिए गए थे।
अब उनकी फीस और बढ़ गई है। बताया जाता है कि 'बेबी डॉल' के लिए भी उन्होंने अच्छी-खासी रकम ली थी।
'देसी लुक' और 'पिंक लिप्स' जैसे गाने भी सनी पर ही फिल्माए गए हैं।
जानकारी
ये भी हैं सूची में शामिल
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और मलाइका अरोड़ा जैसी अभिनेत्रियों को भी अपनी फिल्म में डांस करवाने के लिए निर्माताओं को अपनी जेब खूब ढीली करनी पड़ती है। कुछ मिनटों के लिए पर्दे पर ठुमके लगाने के लिए इन्हें करोड़ों रुपये मिलते हैं।