'सिटाडेल' के हिंदी संस्करण से सामंथा रुथ प्रभु का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन लंबे वक्त से अपने आगामी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' फ्रैंचाइजी की भारतीय ओरिजिनल सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आएंगी।
OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अब सामंथा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मिशन जारी है। हमने सिटाडेल की भारतीय किस्त के लिए रोल करना शुरू कर दिया है।'
यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' का देसी संस्करण होगा।
वरुण
राज एंड डीके ने लिखी कहानी
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में निर्माताओं ने कहा, "हम सामंथा के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन' के साथ अपने डिजिटल डेब्यू की शुरुआत की थी और आज वह इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं। हम वरुण और सामंथा को एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकते।"
'सिटाडेल' की भारतीय किस्त सीता आर मेनन द्वारा राज एंड डीके के साथ लिखी गई है।