बॉक्स ऑफिस: पहले दिन सामंथा की 'शाकुंतलम' को मिली अच्छी शुरुआत, 'भोला' के सामने 'दसरा' फेल
सामंथा रुथ प्रभु की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शाकुंतलम' कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कालिदास की रचना 'अभिज्ञान शाकुंतलम' से प्रेरित है इस पौराणिक प्रेम कहानी में अभिनेत्री के साथ देव मोहन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत अच्छी हुई है। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना कारोबार किया।
पहले दिन इतनी हुई कमाई
'शाकुंतलम' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी, लेकिन इसने सभी भाषाओं में 5 करोड़ की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की है। 'शाकुंतलम' को तेलुगू राज्यों में 32.60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली है और अब वीकेंड पर कमाई में बढ़त देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
ऐसी है 'शाकुंतलम' की कहानी
'शाकुंतलम एक पौराणिक ड्रामा है, जिसमें शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी दिखाई गई। इसमें दिखाया है कि राजा को शकुंतला से प्यार हो जाता है और वह शादी कर लेते हैं, लेकिन ऋषि दुर्वासा के श्राप के कारण वह गर्भवती शकुंतला को भूल जाते हैं। इस फिल्म में अदिति बालन, प्रकाश राज, गौतमी मधु और सचिन खेडेकर शामिल हैं, वहीं अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।
भोला की कमाई में दिखी बढ़त
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही दर्शक 'भोला' को लेकर उत्साहित थे। दर्शकों और समीक्षकों की ओर से भी 'भोला' को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और इसकी रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है। गुरुवार को 1.55 करोड़ के कलेक्शन के बाद शुक्रवार को इसकी कमाई में थोड़ी बढ़त दिखने को मिली और 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ऐसे में अब तक यह 80.29 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
'दसरा' की कमाई में गिरावट
नानी और कीर्ति सुरेश की पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म पहले जहां बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही तो अब इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दसरा' ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी शुक्रवार को महज 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अभी तक 77.61 करोड़ रुपये हो गई है।