
सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन, इंस्टाग्राम पर साझा किया भावुक पोस्ट
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दरअसल, सामंथा के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है।
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।
सामंथा ने लिखा, 'अब जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, पापा।'
उन्होंने इसके साथ दिल टूटने वाली इमोजी भी साझा की है।
सामंथा के पिता ने तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे और उनकी मां का नाम निनेट प्रभु हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Our deepest condolences to u and your family sam @Samanthaprabhu2 May his soul rest in peace. Keeping you and your family in our thoughts and prayers 🙏#Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/MHlmcAUPVa
— Samantha Fans (@SamanthaPrabuFC) November 29, 2024
काम
'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आ रही सामंथा
काम के मोर्चे पर बात करें तो सामंथा को इन दिनों वरुण धवन के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा जा रहा है, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। यह वेब सीरीज अमेजिन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इस सीरीज में केके मेनन, सिमरन बग्गा, सिकंदर खेर और साकिब सलीम जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
अब सामंथा वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्माण्ड: द ब्लडी किंगडम' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी।