
सामंथा रुथ प्रभु को पसंद आई फिल्म 'CTRL', जमकर की अनन्या पांडे की तारीफ
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे को इन दिनों फिल्म 'CTRL' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
अब दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने 'CTRL' की समीक्षा की है। इसके साथ उन्होंने अनन्या की तारीफ में कसीदे पढ़े।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'CTRL' के लिए एक नोट लिखा है।
रिव्यू
अनन्या आपका प्रदर्शन बेहतरीन है- सामंथा
सामंथा ने लिखा, 'यह फिल्म अवश्य देखें। यह शुरू से अंत तक मनोरंजक है और इस फिल्म को बहुत शानदार तरीके से बनाया गया है। अनन्या पांडे आप सुंदर हैं और आपका प्रदर्शन भी बेहतरीन है। इस फिल्म ने मुझे तुरंत अपना फोन उठाने और समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया। बधाई हो।'
इस फिल्म में अनन्या दर्शकों को AI के खतरों से आगाह कराती नजर आ रही हैं। इसमें अभिनेता विहान समत भी मुख्य भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Samantha #CTRL pic.twitter.com/85DNVdPE4h
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 6, 2024