
सामंथा ने नहीं लिए इलाज के लिए करोड़ों रुपये उधार, बोलीं- खुद रख सकती हूं ख्याल
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ समय से अपनी बीमारी मायोसाइटिस के चलते ब्रेक लेने की वजह से चर्चा में हैं।
पहले जहां अभिनेत्री के अपने इलाज के लिए एक साल का ब्रेक लेने की खबर सामने आई तो बाद में कहा जा रहा था कि उन्होंने इसके लिए एक अभिनेता से करोड़ों रुपये उधार लिए हैं।
अब अभिनेत्री ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह अपना ख्याल खुद रख सकती हैं।
विस्तार
25 करोड़ रुपये उधार लेने की कही गई थी बात
एक तेलुगु चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने अपने इलाज के लिए एक तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता से 25 करोड़ रुपये उधार लिए थे।
अब सामंथा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर इन फर्जी खबरों की निंदा की और उनके इलाज के बारे में दी जा रही जानकारी के प्रति जिम्मेदार होने का आग्रह किया।
अभिनेत्री का कहना है कि मायोसाइटिस से हजारों लोग पीड़ित हैं। ऐसे में जानकारी देते समय सतर्कता बरती जाएं।
बयान
क्या कहना है अभिनेत्री का?
सामंथा ने लिखा, 'मायोसाइटिस के इलाज के लिए 25 करोड़? किसी ने आपको बहुत गलत जानकारी दी है। मुझे खुशी है कि मैं इसका केवल सबसे छोटा हिस्सा खर्च कर रही हूं।'
अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने अभी तक के अपने करियर में जितना भी काम किया है, उसके लिए फीस के रूप में उन्हें पत्थर नहीं मिलते थे।
ऐसे में वह बिना किसी से उधार लिए बहुत ही आसानी से अपना ख्याल रख सकती हैं।
बयान
दक्षिण कोरिया में भी इलाज के लिए जा सकती हैं सामंथा
सामंथा ने पिछले साल मायोसाइटिस नामक इस दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी दी थी।
अब उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फिल्मों से एक साल का ब्रेक ले लिया है।
साथ ही अभिनेत्री ने जिन फिल्मों के लिए निर्माताओं से एडवांस पेमेंट ली थी, उसे भी वापस लौटा दिया है।
कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अमेरिका के बाद दक्षिण कोरिया में भी अपना इलाज कराने जा सकती हैं।
जानकारी
क्या है मायोसाइटिस?
मायोसाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। मरीज को न सिर्फ बैठने में परेशानी होती है, बल्कि कुछ गटकने, सीढ़ियां चढ़ने और वजन उठाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान डिप्रेशन की समस्या भी हो सकती है।
आगामी परियोजनाएं
सामंथा की आगामी परियोजनाएं
सामंथा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में नजर आएंगी।
इस सीरीज में उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है तो इसका निर्देशन 'द फैमिली मैन' फेम राज और डीके ने किया है।
इसके अलावा अभिनेत्री विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'कुशी' का हिस्सा हैं, जो 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ सामंथा और विजय दूसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।