क्या सामंथा रुथ प्रभु ने ठुकराया 'पुष्पा 2' के खास गाने का प्रस्ताव? सामने आई सच्चाई
सामंथा रुथ प्रभु सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' में आइटम सॉन्ग 'ओ अंतावा' पर डांस करती दिखी थीं। यह सामंथा के करियर का पहला आइटम नंबर था, जो काफी हिट रहा। पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि निर्माताओं ने सामंथा को फिर से 'पुष्पा 2' के खास गाने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया। हालांकि, इन खबरों में सच्चाई नहीं है। पिंकविला के अनुसार, निर्माताओं ने अभी तक सामंथा से संपर्क ही नहीं किया है।
इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'पुष्पा: द रूल'
खबरें यह भी है कि अब निर्माता 'पुष्पा' के दूसरे पार्ट में सामंथा को लेने के मूड में नहीं हैं। 'पुष्पा: द रूल' में उनकी जगह अभिनेत्री दिशा पाटनी को लेने की तैयारी चल रही है। 'पुष्पा' 17, दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों को अब 'पुष्पा: द रूल' का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन फिल्म की पहली झलक अपने जन्मदिन (8 अप्रैल) को दिखाएंगे।