Page Loader
सामंथा रुथ प्रभु पढ़ाई में भी थीं काफी होशियार, जानिए कितनी-पढ़ी लिखीं हैं 'शाकुंतलम' अभिनेत्री 
सामंथा रुथ प्रभु पढ़ाई में भी थीं काफी होशियार (तस्वीर: इंस्टा/@samantharuthprabhuoffl)

सामंथा रुथ प्रभु पढ़ाई में भी थीं काफी होशियार, जानिए कितनी-पढ़ी लिखीं हैं 'शाकुंतलम' अभिनेत्री 

Apr 26, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई 'शाकुंतलम' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सामंथा अभिनय में तो लाजवाब हैं हीं, लेकिन क्या आप जानते हैं वो कितनी पढ़ी लिखी हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर सामंथा का 10वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये मानना पड़ेगा कि वो एक पढ़ाई में भी काफी होशियार थीं। इस तस्वीर को खुद सामंथा ने भी साझा किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

पोस्ट

वायरल हुआ सामंथा का रिपोर्ट कार्ड 

इस रिपोर्ट कार्ड मेंं सामंथा के सभी विषयों में 80 से ऊपर नंबर है, जबकि गणित में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले हैं। सामंथा ने अपने रिपोर्ट कार्ड को रि-ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हा हा ये फिर से सामने आ गया।' बता दें, सामंथा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रिपोर्ट कार्ड