
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार सामंथा रुथ प्रभु, मिला निर्देशक फिलिप जॉन का साथ
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु का नाम आए दिन एक नई फिल्म से जुड़ रहा है। जहां पहले सिर्फ साउथ में उनकी तूती बोलती थी, वहीं, वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में अपनी शानदार अदाकारी से उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
अब सामंथा ना सिर्फ भारतीय, बल्कि विदेशी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं। खबर है कि उन्होंने हॉलीवुड निर्देशक फिलिप जॉन की अगली फिल्म साइन कर ली है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
ऐलान
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
सामंथा ने जाने-माने हॉलीवुड निर्देशक और स्क्रीनराइटर फिलिप जॉन की अगली फिल्म 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' साइन कर ली है।
उन्होंने ट्विटर पर फिलिप जॉन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'मैंने 2009 में 'ये माया चेसावे' के लिए ऑडिशन दिया था। 12 साल बाद फिर ऑडिशन देते हुए मुझे वही घबराहट महसूस हुई। मुझे 'डाउनटन एबी' के डायरेक्टर फिलिप जॉन के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला। मैं खुशी से उछल रही हूं, शुक्रिया मुझे चुनने के लिए सर।'
ट्विटर पोस्ट
निर्देशक फिलिप जॉन के साथ सामंथा
A whole new world ♥️
— Samantha (@Samanthaprabhu2) November 26, 2021
Absolutely thrilled to be a part of Arrangements Of Love .
Thank you sir #PhilipJohn for picking me to be #Anu
Cant wait to begin this exciting journey .. Thankyou @SunithaTati always 💕@gurufilms1 @timerimurari @NimmiHarasgama #ArrangementsOfLove pic.twitter.com/Nklig8jDOJ
बेताबी
सेट पर जाने को बेताब हैं अभिनेत्री
सामंथा ने कहा, "आज मेरे लिए एक पूरी तरह की नई दुनिया का रास्ता खुला है, क्योंकि मैं 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' के साथ अपनी यात्रा शुरू कर रही हूं। यह एक प्यारी कहानी है। मैं फिलिप जॉन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। वह एक शानदार निर्देशक हैं। मैं उनकी सीरीज 'डाउनटन एबी' की फैन हूं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण और पेचीदा है। मैं सेट पर जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।"
किरदार
फिल्म में जासूस बनी हैं सामंथा
बता दें कि अरेंजमेंट्स ऑफ लव' का निर्माण गुरु फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। यह फिल्म 2004 में आई बेस्ट सेलिंग उपन्यास 'अरेंजमेंट्स ऑफ लव' पर आधारित है।
इस उपन्यास के लेखक टी.एन. मुरारी हैं। फिल्म में सामंथा एक भारतीय जासूस के किरदार में होंगी, जो अपनी खुद की जासूसी एजेंसी चलाती है।
फिल्म में सामंथा का किरदार एक गरम दिमाग वाली स्वतंत्र महिला का है। यह फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।
फिल्में
ये हैं सामंथा की आने वाली फिल्में
सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'शकुंतलम' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'Kaathu Vaakulla Rendu Kaadhal' नाम की एक तेलुगु फिल्म में भी दिखेंगी।
सामंथा ने तेलुगु में ही एक और महिला केंद्रित फिल्म साइन की है। वह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में अपने करियर का पहला स्पेशल डांस नंबर करने वाली हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी कि वह अभिनेत्री तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन में बनी एक महिला केंद्रित थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं।
डाटा