'द फैमिली मैन 2' में समांथा और शहाब के इंटिमेट सीन्स किए गए थे डिलीट
'द फैमिली मैन 2' की अपार सफलता ने सीरीज के सभी कलाकारों को लाइम लाइट में ला दिया है। 4 जून को यह वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसमें दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में दिखे हैं। समांथा अक्किनेनी और शहाब अली ने सीरीज में आतंकवादी का किरदार निभाया है। अब शहाब ने बताया है कि समांथा और उनके बीच इंटिमेट सीन्स थे, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था।
एडिटिंग की प्रक्रिया में सीन्स किए गए डिलीट
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनके और समांथा के बीच कुछ इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए थे, जिसे बाद में फाइनल स्टेज में डिलीट कर दिया गया। उन्होंने कहा, "बात सिर्फ इंटिमेट सीन्स की नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया थी। किसी भी लंबे शो में एडिटिंग की प्रक्रिया होती है, जो बाद में आता है। ऐसा नहीं था कि किसी विशेष सीन को एडिट किया गया हो।"
इंटिमेट सीन्स शो के लिए आवश्यक नहीं थे- शहाब
उन्होंने बताया कि केवल वैसे सीन्स को रखा जाना चाहिए, जो शो के लिए आवश्यक और तार्किक लगे। शहाब ने कहा कि उनके द्वारा फिल्माए गए इंटिमेट सीन्स शो के लिए आवश्यक नहीं लगे, एसलिए उसे हटा दिया गया था। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे सीन्स फिल्माए थे, जिससे कि पता चल जाए कि वह और समांथा एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। उनका मानना है कि कुछ सीन्स का डिलीट होना कोई बड़ी बात नहीं है।
सामंथा और शहाब विलेन की भूमिका में आए नजर
सामंथा को सीरीज में तमिल रिबेल राजी के किरदार में देखा गया है। सामंथा को कभी इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया था। सामंथा ने बड़ी बारीकी से राजी का किरदार उकेरा है। उन्हें इस भूमिका के लिए प्रशंसकों और फिल्म समीक्षकों की तारीफ मिल रही है। वहीं, शहाब कश्मीर से जुड़े एक शख्स साजिद की भूमिका में नजर आए हैं। शो में इन दोनों कलाकारों को खतरनाक विलेन की भूमिका में दिखाया गया है।
ऐसी है 'द फैमिली मैन 2'
सीरीज में मनोज एक NIA अधिकारी श्रीकांत तिवारी के किरदार को निभाते दिखे हैं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मनोज पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच एक मिशन को अंजाम देते हैं। इसमें मनोज के अलावा प्रियामणि और शारिब हाशमी जैसे कलाकार दिखे हैं। वहीं, सनी हिंदुजा और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की जोड़ी ने इस सीरीज का निर्देशन किया है।