
बॉलीवुड के इस अभिनेता के साथ रोमांस करना चाहती हैं सामंथा अक्किनेनी
क्या है खबर?
साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी पिछले काफी समय से वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को लेकर सुर्खियों में है।
सामंथा की बॉलीवुड में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वो बात अलग है कि उन्होंने अब तक किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है।
हाल ही में उन्होंने इस पर बात की और साथ ही यह भी बताया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता की जोड़ीदार बनना चाहती हैं।
सामंथा ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
हसरत
सामंथा ने लिया रणबीर का नाम
सामंथा से पूछा गया कि अगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म मिली तो वह किस अभिनेता के साथ इश्क फरमाना चाहेंगी? इस पर उन्होंने फौरन रणबीर कपूर का नाम लिया।
अब यह सुन बेशक रणबीर के मन में भी लड्डू फूटने लगेंगे। सामंथा के इस जवाब से यह साफ हो गया है कि वह रणबीर कपूर की फैन हैं।
सामंथा की यह ख्वाहिश कब पूरी होगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन उनकी जोड़ी देखने को फैंस बेशक उतावले हो जाएंगे।
कारण
बॉलीवुड में अब तक क्यों नहीं किया सामंथा ने काम?
अपने लंबे करियर में बॉलीवुड फिल्में ना करने पर बात करते हुए सामंथा ने कहा, "मुझे डर लग रहा था। यहां कमाल की प्रतिभा है। मेरे पास कई हिंदी फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन भाषा संबंधी परेशानी के चलते इन फिल्मों को नहीं कर पाई थी।"
सामंथा के चाहनेवाले उन्हें बॉलीवुड में देखने के लिए भी बेहद उत्साहित हैं। वह वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं।
जानकारी
'द फैमिली मैन 2' से हिंदी दर्शकों के बीच पहुंच रहीं सामंथा
सामंथा 'द फैमिली मैन 2' में तमिल लिब्रेशन फ्रंट LTTE की सदस्य के किरदार में दिखी हैं। इसके जरिए वह हिंदी सिनेमा से भी जुड़ गई हैं।
सामंथा से पूछा गया कि साउथ का कौन सा स्टार 'द फैमिली मैन' में श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी की भूमिका निभा सकते थे तो बिना समय गंवाए उन्होंने नागार्जुन अक्किनेनी का नाम लिया।
सामंथा साउथ के स्टार नागा चैतन्या की पत्नी हैं और सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की बहू हैं।
लोकप्रियता
साउथ का जाना-माना नाम हैं सामंथा अक्किनेनी
सामंथा तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो नंदी अवार्ड, चार दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड और तीन सिनेमा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
2010 में फिल्म 'या माया चेस्वे' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वालीं सामंथा की अब हर साल कम से कम तीन-चार फिल्में रिलीज होती हैं।
तमिल में विजय सेतुपति के साथ 'मर्सेल' और तेलुगु में रामचरण के साथ 'रंगस्थलम' सामंथा के लिए सुपरहिट साबित हुई हैं।