Page Loader
'सैम बहादुर' ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़ रुपये, विक्की कौशल ने यूं जताई खुशी 
फिल्म 'सैम बहादुर' बनी 100 करोड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'सैम बहादुर' ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़ रुपये, विक्की कौशल ने यूं जताई खुशी 

Dec 18, 2023
01:32 pm

क्या है खबर?

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के बीच बरकरार है। बेशक टिकट खिड़की पर 'सैम बहादुर' को 'एनिमल' से भिड़ंत का नुकसान हुआ है। बावजूद इसके अब 'सैम बहादुर' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 80 करोड़ रुपये की ओर है।

विक्की

100 करोड़ रुपये कमाने वाली विक्की की चौथी फिल्म

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। विक्की ने 'सैम बहादुर' के 100 करोड़ी बनने पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर गर्व और जीत के साथ आगे बढ़ रही है। हम आपके आभारी हैं।' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली उनकी यह चौथी फिल्म है। इससे पहले 'राजी', 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'जरा हटके जरा बचके' ने भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो