Page Loader
सलमान अपने बैनर की पहली वेब सीरीज '92 डेज' के साथ करेंगे OTT पर डेब्यू
'92 डेज' के साथ OTT पर डेब्यू करेंगे सलमान

सलमान अपने बैनर की पहली वेब सीरीज '92 डेज' के साथ करेंगे OTT पर डेब्यू

Sep 04, 2021
12:38 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। एक्टिंग के अलावा उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में भी बेहतर काम किया है। वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' (SKF) के तहत कई प्रोजेक्ट का निर्माण कर चुके हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान अपने बैनर SKF के तहत सीरीज '92 डेज' का निर्माण करने वाले हैं। यह सलमान का OTT पर डेब्यू प्रोजेक्ट होगा।

रिपोर्ट

सलमान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में होंगे

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान '92 डेज' के साथ OTT पर डेब्यू करेंगे। सीरीज में वह एक प्रोड्यूसर की भूमिका निभाएंगे। सीरीज की शूटिंग आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्‍वालियर, दतिया, झांसी, ओरछा और चंदेरी के विभिन्न लोकेशंस पर होगी। सलमान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा इस सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि साउथ इंडस्ट्री से बाकी कलाकारों को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।

कहानी

ऐसी होगी इस सीरीज की कहानी

खबरों की मानें तो OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो का फोकस फैमिली ऑडियंस को टारगेट करना है। फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। एक सूत्र ने कहा, "सीरीज की कहानी 'बागबान' से मिलती-जुलती है। बुजुर्ग होने पर जिस तरह उस फिल्‍म में अमन वर्मा, समीर सोनी और साहिल चड्ढा के किरदार ने अपने परिजनों को बेघर होने पर मजबूर किया था, कुछ इसी तरह की कहानी पर '92 डेज' आधारित है।"

जानकारी

सलमान के साथ जुड़ेंगे साउथ के दो और प्रोडक्शन हाउस

बताया जा रहा है कि सीरीज में 17 बुजुर्गों की कहानी को उकेरा जाएगा। यह पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें ज्‍यादातर बुजुर्ग कलाकारों की उम्र 50 साल से अधिक होगी। इसमें भी ये बुजर्ग अपने बेटों से पीड़ित होंगे। आयुष इन्हीं में से किसी एक बुजुर्ग के बेटे का किरदार निभाएंगे। इस प्रोजेक्ट को सलमान के साथ साउथ के दो और प्रोडक्शन हाउस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सीरीज की शूटिंग चार अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर तक चलेगी।

सूचना

साउथ के ये कलाकार सीरीज में दिखेंगे

सीरीज में सभी 17 बुजुर्ग अचानक बिनी किसी को बताए और फोन ऑफ करके बुलेट लेकर रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं। इसके बाद उनके बेटे अपने परिजनों को खोजने के लिए निकलते हैं। सीरीज की कहानी इसी रोड ट्रिप के इर्दगिर्द घूमेगी। साउथ इंडस्ट्री से 'बाहुबली' फेम एक्टर नास्सर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 1986 में आई 'मिस्‍टर भारत' फेम राजशेखर और मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम सीरीज में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान

सलमान को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।