LOADING...
सलमान खान ने भी लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

सलमान खान ने भी लगवाई कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज

Mar 25, 2021
02:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब संजय दत्त के बाद सलमान खान ने भी कोरोना टीके की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। सलमान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। अस्पताल जाते हुए उनका वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

सूचना

सलमान को अस्पताल जाते देख प्रशंसकों को हो गई थी चिंता

सलमान ने ट्वीट किया, 'आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली।' दरअसल, बुधवार को अस्पताल जाते हुए जब सलमान का वीडियो सामने आया तो उनके प्रशंसक चिंतित हो उठे। इसके बाद शाम को सलमान ने फैंस को सूचित किया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। फिर कहीं जाकर प्रशंसकों ने चैन की सांस ली। सलमान अक्सर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहनने के लिए कहते रहते हैं।

ट्विटर पोस्ट

ये है सलमान का पोस्ट

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें सलमान का वीडियो

जानकारी

सलमान से पहले इन सितारों ने भी लगवाया कोरोना का टीका

सलमान से पहले संजय दत्त ने कोरोना का टीका लगवाया था। उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में आज मैंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला शॉट लिया। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह के शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।' सैफ अली खान, राकेश रोशन, हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, शिल्पा शिरोडकर, नीना गुप्ता, कमल हासन और मेघना नायडू जैसे सितारे भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए संजय दत्त का पोस्ट

पीड़ित

इस साल बॉलीवुड की ये हस्तियां हुईं कोरोना का शिकार

पिछले साल अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर जैसे सितारे कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं इस साल भी कई सितारे कोरोना की चपेट में आए हैं। हाल ही में आमिर खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन भी कोरोना की चपेट में हैं। उनके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

सलमान इन दिनों फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ', 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सलमान, शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।

डाटा

महाराष्ट्र में अब तक 25,64,881 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 25,64,881 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 53,684 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 53,476 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है।