क्या आप जानते हैं? फिल्म 'सुल्तान' के लिए पहली पसंद थीं मृणाल ठाकुर
सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को रिलीज हुए भले ही सालों गुजर गए हों, लेकिन उनकी यह फिल्म किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है। हाल ही में सलमान ने इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पहली पसंद नहीं थीं, जबकि मृणाल ठाकुर इसका हिस्सा बनने वाली थीं। बावजूद इसके वह फिल्म से कैसे बाहर हो गईं, आइए जानते हैं।
'बिग बॉस 15' के सेट पर सलमान ने खोला राज
मृणाल और शाहिद कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह बीते दिन सलमान के शो 'बिग बॉस 15' के सेट पर पहुंचे। वीकेंड का वार एपिसोड में मृणाल और शाहिद ने सलमान के साथ जमकर मस्ती की। इसी दौरान सलमान ने यह खुलासा कि वह मृणाल के साथ हिट फिल्म 'सुल्तान' में काम करने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। दरअसल, मृणाल फिल्म के लिए फिट नहीं बैठीं।
पहलवान जैसी नहीं लग रही थीं मृणाल- सलमान
सलमान ने कहा, "सुल्तान की असली स्टार मृणाल ठाकुर थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ये मुझसे मेरे फार्महाउस में मिलने आई थीं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर इन्हें मेरे पास लेकर आए थे, लेकिन उस वक्त ये पहलवान टाइप नहीं लग रही थीं।" उन्होंने कहा, "हालांकि, पहलवान जैसी तो अनुष्का भी नहीं लगती थीं, लेकिन मुझे पता था कि वह अच्छा काम करेंगी।" इसके बाद मृणाल ने कहा, "मैंने उस समय अपना काफी वजन घटा लिया था।"
'सुल्तान' में पसंद की थी गई सलमान और अनुष्का की केमिस्ट्री
इस फिल्म की कहानी थी सुल्तान अली खान (सलमान खान) की। हरियाणा का एक गबरू जवान, जिसके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता। फिर उसकी जिंदगी में आती है एक आर्फा नाम की कुश्ती विजेता, जो सुल्तान को बदलकर रख देती है। आर्फा की वजह से सुल्तान दुनिया का नंबर एक पहलवान बन जाता है। आर्फा की भूमिका में अनुष्का नजर आई थीं। इस फिल्म में सलमान और अनुष्का की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'सुल्तान' 2016 में रिलीज हुई थी और इस दौरान मृणाल टीवी धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रही थीं। उन्होंने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाकर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी और दो साल बाद ही मृणाल ने बॉलीवुड में कदम रख लिया था।
मृणाल ने तय किया टीवी से बॉलीवुड तक का सफर
मृणाल ने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन वह बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। मृणाल ने 2018 में फिल्म 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म 'सुपर 30' में नजर आईं। 'बाटला हाउस' और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'तूफान' में भी उन्हें देखा गया। मृणाल आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'धमाका' में दिखी थीं। जल्द ही वह 'आंख मिचौली', 'पिप्पा' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।