
क्या 'कभी ईद कभी दिवाली' से सलमान ने कराया अरशद और श्रेयस को बाहर?
क्या है खबर?
फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान की जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
कुछ समय पहले चर्चा थी कि फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और अभिनेता जहीर इकबाल की एंट्री हुई है। खबर है कि सलमान ने ही अरशद और श्रेयस की जगह दोनों को फिल्म में कास्ट करवाया है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
सलमान ने की थी सिफारिश
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी जाहिर तौर पर फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन अब वे इससे बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल दिखने वाले हैं।
सलमान के कहने पर ही फिल्म से अरशद और श्रेयस को रिप्लेस किया गया और इसमें आयुष व जहीर की एंट्री कराई गई।
सलमान ने इन दोनों के नाम की सिफारिश की थी, जिसके लिए प्रोडक्शन हाउस सहमत हो गया था।
लॉन्चिंग
आयुष और जहीर दोनों को बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके हैं सलमान
सलमान ने 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से आयुष को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। आयुष रिश्ते में सलमान के बहनोई लगते हैं। वह उनकी बहन अर्पिता खान के पति हैं।
दूसरी तरफ जहीर को सलमान ने फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड के दर्शन कराए थे। यह फिल्म 2019 में दर्शकों के बीच आई थी।
आयुष की तरह जहीर को भी सलमान पिछले काफी समय से गाइड कर रहे हैं। जहीर, सलमान के बचपन के दोस्त और मशहूर ज्वैलर्स के बेटे हैं।
फैसला
साजिद नाडियाडवाला ने बनाई 'कभी ईद कभी दिवाली' से दूरी
सलमान के बेस्ट फ्रेंड साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता थे, लेकिन वह चाहते थे कि फिल्म में श्रेयस और अरशद को रखा जाए, वहीं साजिद फिल्म की कहानी पर भी और काम करना चाहते थे।
उनकी पिछली फिल्में 'तड़प', 'बागी 3' और 'बच्चन पांडे' वैसे ही सिनेमाघरों में कुुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।
लिहाजा साजिद ने 'कभी ईद कभी दिवाली' से दूरी बना ली। अब सलमान इसे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अकेले प्रोड्यूस कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान की शुरुआत हुई थी फिल्म 'चिल्लर पार्टी' के साथ। इसे बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला था। यह सलमान के करियर का पहला पुरस्कार था और बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने बॉलीवुड में एक सफल पारी की शुरुआत की थी।
शुरुआत
मई में शुरू होगी 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग
इस फिल्म में आयुष और जहीर सलमान के भाई का किरदार निभाएंगे। फिल्म के लिए सूरज पंचोली का नाम भी सामने आ रहा है। साउथ के स्टार वेंकटेश भी इसमें अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली है।
फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 30 दिसंबर यानी ईद पर रिलीज हो सकती है।