सलमान की 'राधे' ईद पर 13 मई को OTT प्लेटफॉर्म सहित सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल हैं। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं।
सलमान हाल के दिनों में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को OTT प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर कल जारी किया जाएगा।
जानकारी
सलमान की प्रोडक्शन कंपनी ने रिलीज को लेकर दी जानकारी
सलमान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है।
'सलमान खान फिल्म्स' ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'एक अच्छा ईद सेलिब्रेशन होगा। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ईद के मौके पर दुनियाभर में मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।'
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर पोस्ट में बताया है कि फिल्म सिनेमाघरों के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
The perfect Eid celebration!💥 #Radhe: Your Most Wanted Bhai, releasing simultaneously on multiple platforms worldwide.#RadheThisEid
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 21, 2021
@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @reellifeprodn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/TzD3s3eLDi
सूचना
फिल्म की रिलीज के दौरान प्रोटकॉल का किया जाएगा पालन
जी स्टूडियोज ने फिल्म की रिलीज के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की है। फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जहां कोरोना वायरस के प्रोटकॉल का पालन किया जाएगा।
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने कहा, "हम एक साथ आएं और इस महामारी के दौरान सिनेमा इंटस्ट्री के समाधान के बारे में सोचें। हम सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के हिसाब से फिल्म रिलीज कर सकते हैं। कठिन समय में हम दर्शकों को मनोरंजन के विकल्प से वंचित करना नहीं चाहते।"
जानकारी
सिनेमाघरों के साथ-साथ ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
ZEE5 इंडिया के व्यवसायी अधिकारी मनीष कालरा ने कहा, "हम लोगों के लिए भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' लाने को लेकर रोमांचित हैं। बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि ZEE5 के माध्यम से यह फिल्म प्रत्येक स्क्रीन तक पहुंचने में सफल होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि हम सलमान के साथ साझेदारी करने और 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए उत्साहित हैं।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
सलमान ने हाल में फिल्म 'राधे' का पोस्टर जारी करके ऐलान किया था कि वह ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर किया है।