LOADING...
इसी साल रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'राधे', मिली ये जानकारी

इसी साल रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'राधे', मिली ये जानकारी

Apr 12, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों खबर आई थी कि कोरोना के मौजूदा हालात देख इस फिल्म की रिलीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। अब नई खबर है कि सलमान ने फिल्म की रिलीज के लिए एक बैकअप प्लान तैयार कर लिया है। वह दर्शकों की ईद फीकी नहीं रहने देंगे। आइए जानते हैं क्या है सलमान की प्लानिंग।

रिपोर्ट

मौजूदा हालात ठीक होने का इंतजार कर रहे सलमान

पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को भी कहीं ना कहीं यह लगने लगा है कि 'राधे' को 13 मई यानी ईद पर रिलीज करना मुश्किल है। उनकी नजर अब बकरीद पर है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अगर तयशुदा तारीख पर फिल्म रिलीज नहीं हुई तो वह बकरीद यानी 20 या 21 जुलाई को दर्शकों के बीच हाजिर होंगे। फिलहाल सलमान यही दुआ कर रहे हैं कि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार आए।

सूचना

फिल्म की डिजिटल रिलीज के खिलाफ हैं सलमान-सूत्र

पिछले दिनों इस खबर ने भी तूल पकड़ा था कि 'राधे' OTT प्लेटफॉर्म की राह पकड़ सकती है क्योंकि दर्शकों की कमी के चलते थियेटर रिलीज से फिल्म को नुकसान हो सकता है। जब पिंकविला के सूत्रों ने इस खबर की पड़ताल की तो सामने आया कि सलमान इस फिल्म की डिजिटल रिलीज के समर्थन में बिल्कुल नहीं हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि रिलीज चाहे कभी भी हो पर फिल्म का आगाज थियेटर में ही होगा।

घोषणा

सलमान ने पिछले महीने किया था रिलीज का ऐलान

सलमान ने बीते महीने फिल्म 'राधे' का पोस्टर जारी कर यह ऐलान किया था कि वह ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म 'वॉन्टेड' का डॉयलॉग आधा दोहराते हुए सलमान ने लिखा था, "ईद का कमिटमेंट किया था, फिल्म ईद पर ही आएगी। क्योंकि एक बार जो मैंने...।' इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस चर्चा करने लगे थे कि भाईजान असल जिंदगी में भी अपने कमिटमेंट के पक्के हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए सलमान का पोस्ट

स्टारकास्ट

'राधे' में काम कर रहे हैं ये कलाकार

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा 'राधे' बॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सलमान के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर संभाला है।

वर्कफ्रंट

ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' में एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।