
अगले साल ईद पर भाईजान की 'किक 2' या 'वांटेड 2' होगी रिलीज़?
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से सलमान खान अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ करते आ रहे हैं।
ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की लगभग सभी फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं।
इस साल ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
वहीं, पहले खबरें थीं कि सलमान की 'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। लेकिन सलमान ने प्रोजक्ट छोड़ दिया।
प्रोजेक्ट
'किक 2' में नजर आएंगे सलमान
सलमान के 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद से इस बात को लेकर चर्चा तेजी से है कि अभिनेता की अब कौन सी फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।
हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह जैैक्लिन फर्नांडीज के साथ 'किक 2' में नजर आने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट नाडियाडवाला ग्रैंडसन बैनर के तले बनने वाला है।
सोशल मीडिया
सलमान ने ट्वीट कर किया था 'इंशाअल्लाह' छोड़ने का ऐलान
मालूम हो कि फिल्म की अनाउंसमेंट सलमान ने संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद की है।
फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली थीं। लेकिन फिल्म की शूटिंग शरू होने के एक हफ्ते पहले सलमान ने फिल्म छोड़ दी।
सलमान ने इसका खुलासा ट्वीट के माध्यम से किया था और यह भी बताया था कि भले ही वह 'इंशाअल्लाह' का हिस्सा ना हो लेकिन वह ईद पर दर्शकों से मुलाकात जरूर करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सलमान खान का ट्वीट
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
खुलासा
अभी नहीं हआ फाइनल कौन सी फिल्म होगी ईद पर रिलीज़- सोर्स
'किक 2' की घोषणा के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सलमान इसी फिल्म की बात अपने ट्वीट पर कर रहे हैं।
लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अभी और ऑप्शन तलाश रहे हैं।
सलमान से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा करते हुए बताया है कि अभी अभिनेता ने इस बात का निर्णय नहीं लिया है कि अगले साल ईद पर उनकी कौन सी फिल्म रिलीज़ होगी।
जानकारी
'किक 2' या 'वांटेड 2' में से एक फिल्म को सलमान ईद पर करेंगे रिलीज़- सोर्स
सोर्स ने बताया, "अभी सलमान इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि वह 'किक 2' पर काम करना चाहते हैं या 'वांटेड 2' पर।"
आगे बताया कि इन दोनों में से एक कोई भी फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी। आने वाले कछ दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
जहां एक ओर फैन्स 'किक 2' की घोषणा के बाद खासा उत्साहित थे वहीं, 'वांटेड 2' के बाद तो फैन्स की खुशी दोगुनी होने वाली है।
फिल्म
कौन होगी 'वांटेड 2' की हीरोइन!
इस जानकारी के सामने आने के बाद एक जो बात सबसे पहले दिमाग में आती है वह है 'वांटेड 2' की लीड अभिनेत्री। जी हां, देखने वाली बात होगी कि 'वांटेड 2' में सलमान के साथ कौन सी अभिनेत्री नजर आती है।
'वांटेड' की बात करें तो प्रभू देवा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया नजर आईं थीं।
सलमान और आयशा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।