
अगले साल ईद पर सलमान-कैटरीना की होगी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत, 'इंशाअल्लाह' से टकराएगी 'सूर्यवंशी'
क्या है खबर?
हाल ही में ईद के मौके पर सलमान खान की 'भारत' रिलीज़ हुई। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें सलमान के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।
अब अगले साल फिर ईद के मौके पर भाईजान की एक और फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देगी।
जी हां, जानकारी के मुताबिक सलमान की 'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं।
2020
अगले साल रिलीज़ होगी 'इंशाअल्लाह'
दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सलमान की फिल्म 'इंशाअल्लाह', 2020 में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।
जहां इस फिल्म के जरिए सलमान और भंसाली लगभग 19 साल बाद काम करने जा रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट भी 'इंशाअल्लाह' के जरिए पहली बार भंसाली के साथ काम करने वाली हैं।
बता दें कि 'इंशाअल्लाह' इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
IT'S OFFICIAL... Salman Khan and Sanjay Leela Bhansali... #Inshallah release date finalized: #Eid 2020... SLB teams up with Salman after a long gap... #Inshallah stars Salman and Alia Bhatt. #Eid2020
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
जानकारी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक लव स्टोरी होने वाली है। इसमें सलमान 40 साल के एक बिजनसमैन का किरदार निभाते और आलिया एक यंग अभिनेत्री के किरदार में होंगी। फिल्म में दोनों के बीच के प्यार की जर्नी को दिखाया जाएगा।
उत्साह
आलिया ने ट्वीट कर जताई थी खुशी
इसके पहले खुद आलिया ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की थी कि वह 'इंशाअल्लाह' की हीरोइन होंगी।
आलिया ने ट्वीट कर लिखा था, 'खुली आंखों से सपना देखना चाहिए और मैंने यह किया। संजय और सलमान एक साथ धमाल मचाते हैं। मैं उन दोनों को ज्वाइन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'
आलिया ने यह भी लिखा था कि वह हमेशा से संजय के साथ काम करना चाहती थीं।
ट्विटर पोस्ट
आलिया ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
Dream with your eyes wide open they say I did. Sanjay Sir and Salman Khan are magical together I can't wait to join them on this beautiful journey called “Inshallah” ❤#Inshallah #SLB @BeingSalmanKhan @bhansali_produc @SKFilmsOfficial @prerna982
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 19, 2019
अन्य फिल्में
सलमान की कई फिल्में ईद पर हो चुकी हैं रिलीज़
सलमान की कई सालों से फिल्में ईद पर रिलीज़ होती रही हैं। 2009 में सलमान की 'वांटेड' ईद पर रिलीज़ हुई थी। 2010 में सलमान की 'दबंग' तो 2011 में 'बॉडीगार्ड' रिलीज़ हुई थी।
साल 2012 में सलमान की 'एक था टाइगर', 2014 में 'किक', 2015 में 'बजरंगी भाईजान', 2016 में 'सुल्तान', 2017 में 'ट्यूबलाइट' और 2018 में 'रेस 3'।
ईद पर रिलीज़ इन फिल्मों में से 'रेस 3' को छोड़कर लगभग हर फिल्म को पसंद किया गया था।
जानकारी
कैटरीना की 'सूर्यवंशी' के साथ टकराएगी 'इंशाअल्लाह'
वहीं, कुछ समय पहले 'सूर्यवंशी' का पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसके मुताबिक यह फिल्म भी अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है। 'सूर्यवंशी' में लीड रोल में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नज़र आने वाले हैं। इसको रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'सूर्यवंशी' का पोस्टर
कारण
इंशाअल्लाह क्यों होगी खास?
सलमान और भंसाली ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'हम दिल दे चुके सनम', 'सांवरिया', 'खामोशी' जैसी फिल्में शामिल हैं।
ऐसे में संजय और सलमान की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए दर्शक जरूर उत्सुक होंगे।
वहीं, संजय की फिल्म की कहानियां, म्यूजिक और स्क्रीनप्ले काफी शानदार होता है।
इसके अलावा आलिया को पहली बार संजय की फिल्म और सलमान के अपोजिट देखना भी काफी अच्छा होगा।