Page Loader
सलमान खान ने बदली 'किसी का भाई...' की कहानी, कहा- फिल्म नहीं चली तो मैं जिम्मेदार
सलमान खान ने बदली 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने बदली 'किसी का भाई...' की कहानी, कहा- फिल्म नहीं चली तो मैं जिम्मेदार

Apr 11, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

'किसी का भाई किसी की जान' सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। सोमवार (10 अप्रैल) को 'किसी का भाई किसी का जान' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। ट्रेलर रिलीज इवेंट में भाईजान का एक अलग अंदाज देखने को मिला। इस दौरान सलमान ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए थे और अगर 'किसी का भाई...' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो वे इसके जिम्मेदार होंगे।

बयान

ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है- फरहाद सामजी

सलमान ने कहा, "अगर यह फिल्म नहीं चली तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा क्योंकि मैंने स्क्रिप्ट में बदलाव किया था।" इसके जवाब में निर्देशक फरहाद सामजी कहते हैं, "ये ही है वो आदमी जिसकी वजह से फिल्म की कहानी बदली गई। ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है।" बता दें, 'किसी का भाई...' को लेकर खबरें हैं कि सलमान ने इसकी स्क्रिप्ट से लेकर स्टारकास्ट तक को बदला है। यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल) रिलीज होगी।