LOADING...
'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन-रोमांस और कॉमेडी का धमाका
सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' का ट्रेलर रिलीज

'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज, एक्शन-रोमांस और कॉमेडी का धमाका

Apr 10, 2023
06:44 pm

क्या है खबर?

'किसी का भाई किसी की जान' न सिर्फ सलमान खान, बल्कि बॉलीवुड की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर तक पर प्रशंसकों ने जमकर प्यार लुटाया है। पिछले दिनों सलमान ने फिल्म का एक नया रोमांटिक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा कर यह जानकारी दी थी कि ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा और अब प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

 ट्रेलर

प्रेमिका और उसके परिवार के लिए गुंडों काे चटखाते दिखे सलमान

ट्रेलर की शुरुआत सलमान से होती है, जो बोलते हैं कि उनका कोई नाम नहीं है, लोग उन्हें भाईजान के नाम से जानते हैं। फिर होती है पूजा की एंट्री, जो भाईजान के प्यार में गिरफ्तार होने लगती हैं। वेंकटेश, पूजा के भाई बने हैं, जिनकी जिंदगी में एक विलेन (जगतपति बाबू) है, जो उनके परिवार को खत्म करने पर तुला है। सलमान अपनी प्रेमिका पूजा और उसके परिवार को बचाने के लिए गुंडों की धुनाई करते दिख रहे हैं।

निष्कर्ष

सलमान के प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में वो सबकुछ है, जिसकी उम्मीद सलमान के प्रशंसकों को उनसे होती है। एक्शन से लेकर, राेमांस, कॉमेडी और ड्रामा तक इसमें सबकुछ मौजूद है। जहां ट्रेलर में सलमान और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री शानदार लग रही है, वहीं सलमान के धांसू एक्शन और स्टंट भी हैरान करते हैं। उनका लुक भी देखते ही बनता है। ट्रेलर देख लगता है कि जल्द ही एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर फिल्म की सौगात दर्शकों को मिलने वाली है।

Advertisement

मुरीद

सलमान का स्वैग देख कायल हुए प्रशंसक

ट्रेलर में सलमान का स्टाइल और उनका अंदाज प्रशंसकों को लुभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके ज्यादातर प्रशंसकों का मानना है कि 'पठान' को जबरदस्त टक्कर देगा 'भाईजान'। एक फैन ने लिखा, 'बॉलीवुड को अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन भाईजान को नहीं।' एक ने लिखा, 'ईद पर रॉक करने आ रहे हैं सलमान और शानदार ईदी मिलने वाली है।' एक ने लिखा, 'आ गया बॉलीवुड का भाई और भारत की जान।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'कमाल का स्वैग।'

Advertisement

रिलीज

ईद पर आएगी 'किसी का भाई किसी की जान'

इस फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री भी नजर आएंगी। खास बात यह है कि इन दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ सलमान पर्दे पर रोमांस करते दिख चुके हैं। शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी और 'बिग बॉस 16' में दिखे अब्दु रोजिक भी फिल्म में दिखेंगे, वहीं साउथ के सुपरस्टार वैंकटेश भी फिल्म का हिस्सा हैं। फरहाद सामजी इस फिल्म के निर्देशक हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

कहानी

जानिए कैसी होगी फिल्म की कहानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म उत्तर भारत और दक्षिण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 4 भाइयों की कहानी है, जिनमें सलमान सबसे बड़े भाई हैं, जो अपने परिवार को सुरक्षित रखने के साथ ही समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए समर्पित है। पहले इस फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था। फिर इसे 'भाईजान' नाम से बुलाया गया। आखिर में निर्माताओं ने 'किसी का भाई किसी की जान' नाम से इसकी आधिकारिक घोषणा की।

अन्य फिल्में

सलमान की ये फिल्में भी हैं कतार में 

सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। सलमान फिल्म में इमरान हाशमी के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल 'पवनपुत्र भाईजान' सलमान की आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। सलमान 'दबंग 4' भी लेकर आ रहे हैं। उन्हें फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में देखा जाएगा। इसमें एक बार फिर अनिल कपूर और फरदीन खान भी नजर आएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अगर आप सलमान के प्रशंसक हैं तो उनकी कई फिल्में OTT पर देख सकते हैं। 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' प्राइम वीडियो पर है, वहीं 'वॉन्टेड' और 'नो एंट्री' आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' नेटफ्लिक्स पर है।

Advertisement