Page Loader
'बिग बॉस 18' में 'चुलबुल पांडे' उर्फ सलमान खान के साथ धमाका करेंगे अजय देवगन
'बिग बॉस 18' में आएंगे अजय देवगन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

'बिग बॉस 18' में 'चुलबुल पांडे' उर्फ सलमान खान के साथ धमाका करेंगे अजय देवगन

Oct 26, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सलमान खान इस शो की मेजबानी कर रहे हैं। अब 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। 'वीकेंड का वार' एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रचार के सिलसिले में शो में पहुंचने वाले हैं। इस दौरान चुलबुल पांडे उर्फ सलमान ने अजय का जोरदार स्वागत किया और उन्हें गले भी लगाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

सिंघम अगेन

'सिंघम अगेन' में नजर आ सकते हैं सलमान

अफवाहों का बाजार गर्म है कि 'सिंघम अगेन' में सलमान का कैमियो होने वाला है और वह फिल्म में 'चुलबुल पांडे' की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। सलमान ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। 'सिंघम अगेन' की बात करें तो यह फिल्म दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होने वाला है।