LOADING...
क्या! 'दंबग' के लिए सलमान खान नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली च्वॉइस

क्या! 'दंबग' के लिए सलमान खान नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली च्वॉइस

Jul 24, 2019
09:03 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। कई सुपरहिट फिल्में ऐसी भी थीं जिनमें निर्देशकों की पहली च्वॉइस कोई और अभिनेता या अभिनेत्री थी। ऐसी ही एक फिल्म है 'दबंग'। यकीनन आप में से कई लोगों को जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान, 'दबंग' में चुलबुल पांडेय के रोल के लिए पहली च्वॉइस नहीं थे। इस बात का खुलासा हाल ही में अरबाज खान ने किया है।

जानकारी

'दबंग 3' की शुरू हो चुकी है शूटिंग

मालूम हो कि 'दबंग' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके कई सीन्स और टाइटल सॉन्ग भी शूट कर लिया गया है। सलमान ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे।

खुलासा

यंग चुलबुल के लव इंटरेस्ट के रोल में होंगी साई

'दबंग 3' के बारे में बात करते हुए अरबाज खान न मुंबई मिरर को बताया, "फिल्म में चुलबुल के लव इंटरेस्ट के तौर पर महेश मांजरेकर की बेटी साई दिखने वाली है।" मालूम हो कि 'दबंग 3' पहले की दोनों फिल्मों का प्रीक्वल होगी ऐसे में चुलबुल के पुलिस में आने से पहले साई उनके लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखेंगी। साई के बारे में अरबाज ने कहा कि उन्हें पहले से पता था वह रोल के लिए फिट होंगी।

खुलासा

चुलबुल के किरदार के लिए इरफान-रणदीप थे पहली च्वॉइस

इस बातचीत के दौरान अराबज ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया। दरअसल, अरबाज ने बताया कि चुलबुल के लिए सलमान पहली च्वॉइस नहीं थे। अरबाज ने कहा, "जब अभिनव (कश्यप) ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी तो मैंने पूछा था कि वह मुझे राबिन हुड का रोल क्यों नहीं ऑफर कर रहे? अभिनव को मैंं चुलबुल से ज्यादा मक्खी के रोल में फिट दिखा था। ली़ड कैरेक्टर के लिए वह रणदीप हुड्डा या इरफान खान को कास्ट करना चाहते थे।"

बयान

सलमान के नाम पर अभिनव ने जता दी थी सहमति- अरबाज

अरबाज ने आगे बताया, "इरफान-रणदीप को इसके लिए फाइनल नहीं किया गया था। मैंने अभिनव से फिल्म प्रोड्यूस करने की बात कही और कहा कि पांडेयजी के रोल के लिए सलमान को कास्ट कर सकते हैं। अभिनव ने इस पर सहमति जता दी।"

दबंग 3

पहले की कहानियों का प्रीक्वल होगी 'दबंग 3'

'दबंग 3' की बात करें तो इसके डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं। सलमान-साई के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा। फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी इसमें दिखेगी।