सलमान खान ने सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी 'राधे' में लगवाए 21 कट
इस समय अगर सलमान खान की कोई फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वह 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' है और हो भी क्यों ना, फिल्म अपनी रिलीज के इतने करीब जो है। पिछले दिनोें खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के किसी सीन से कोई आपत्ति नहीं थी और इसलिए फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। बावजूद इसके सलमान ने फिल्म में कांट-छांट करवाई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सलमान ने क्यों चलाई फिल्म पर कैंची?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने निर्माताओं से चर्चा करने के बाद फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 कट लगवाए हैं। सलमान जानते हैं कि उनकी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो रही है। लिहाजा दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म का लुत्फ उठाने वाले हैं। 'राधे' एक फैमिली एंटरटेनर है। सलमान नहीं चाहते थे कि फिल्म का कोई भी सीन देख परिवार के बीच बैठा कोई भी सदस्य असहज महसूस करे।
विवाद से दूर रहना चाहते हैं सलमान
सलमान ने फिल्म के उस सीन पर कैंची चला दी है, जिसमें एक युवा लड़के को ड्रग्स का अत्यधिक सेवन करते हुए दिखाया गया था। कुछ एक्शन शॉट हटाए गए हैं। 'स्वच्छ मुंबई' वाले डायलॉग को 'स्वच्छ भारत' में बदल दिया गया है। इसके अलावा 'जय महाराष्ट्र' डायलॉग को भी फिल्म से काट दिया गया है। सलमान नहीं चाहते कि उनकी फिल्म से कोई भी विवाद हो। इसी वजह से उन्होंने फिल्म के विवादित लगने वाले सीन एडिट कराए हैं।
फिल्म से हटाए गए 3 मिनट 31 सेकेंड के शॉट्स
इन बदलावों से पहले 'राधे' की अवधि 117 मिनट 55 सेकेंड थी, लेकिन एडिटिंग करने के बाद अब फिल्म की अवधि 114 मिनट 24 सेकेंड हो गई है। मतलब यह कि निर्माताओं ने 3 मिनट 31 सेकेंड के शॉट्स फिल्म से हटा दिए हैं।
ईद के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी 'राधे'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल 13 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर संभाला है।
सलमान की ये फिल्में भी हैं कतार में
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।