
सलमान खान की सबसे छोटी फिल्मों में से एक होगी 'राधे....', मिला U/A सर्टिफिकेट
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। ऐसा ही क्रेज दर्शकों के बीच उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर भी है।
आए दिन फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बिना किसी कट के सलमान की इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिकॉर्ड
सलमान की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है 'राधे'
'राधे' को U/A सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब यह कि उनकी यह फिल्म सभी आयु वर्ग के दर्शक देख सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि 'राधे' एक घंटा 54 मिनट की फिल्म है और यह सलमान की अब तक की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है। उनके लंबे करियर में सिर्फ दो ही फिल्में दो घंटे से कम अवधि की थीं।
एक थी 2009 में आई 'मैं और मिसेज खन्ना' और दूसरी थी 2007 में रिलीज हुई 'मेरीगोल्ड'।
उत्साह
UAE में शुरू हो चुकी है फिल्म की एडवांस बुकिंग
'राधे' UAE के सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी और इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'UAE के सिनेमाघरों में 'राधे' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मिलते हैं थियेटर में, तब तक सुरक्षित रहिए।'
फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, कतर, ओमान, कुवैत, सऊदी अरब और बहरीन के सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सलमान का पोस्ट
#Radhe ki advance bookings ho gayi hain shuru for the UAE. Milte hain theatres mein. Stay safe!@voxcinemas @ReelCinemas @NovoCinemas @starcinemasme @CinepolisGulf and others..@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @SohailKhan @atulreellife pic.twitter.com/I0ihMIxqil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 2, 2021
जानकारी
ईद के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी 'राधे'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म इस साल 13 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी।
फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर संभाला है।
वर्कफ्रंट
ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।