सलमान खान के धांसू डायलॉग के साथ फिल्म 'भारत' का टीज़र रिलीज़
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दबंग कहे जानें वाले सलमान खान की फिल्म 'भारत' का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।
फिल्म रिलीज़ से पहले इसके टीज़र और ट्रेलर का दर्शकों को काफ़ी दिन से इंतज़ार था। आज लोगों का यह इंतज़ार ख़त्म हुआ और 'भारत' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।
'भारत' का टीज़र देखकर लग रहा है कि यह फिल्म देशभक्ति के जज़्बे से सरबोर रहेगी।
कहानी
भारत-पाकिस्तान बँटवारे से शुरू होती है फिल्म की कहानी
'भारत के 1 मिनट 26 सेकेंड के टीज़र की शुरुआत भारत-पाकिस्तान बँटवारे के सीन से शुरू होती है। ऐसे में लोगों का कहना है कि इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान बँटवारे के ऊपर आधारित होगी।
सलमान टीज़र में कह रहे हैं, 'अक्सर लोग पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है? जाति क्या है? धर्म क्या है? और मैं उनसे मुस्कुराकर कहता हूँ कि, इतने बड़े देश के नाम पर मेरे बाबू जी ने मेरा नाम भारत रखा।'
टीज़र
टीज़र की एक झलक पहले ही की गई थी ट्वीट
टीज़र देखकर साफ़-साफ़ पता चल रहा है कि यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने वाली है।
'भारत' का टीज़र 26 जनवरी को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन इसे एक दिन पहली ही रिलीज़ कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने 'भारत' के टीज़र की एक झलक ट्वीट कर दी थी। 20 सेकेंड के इस टीज़र को देखने के बाद से ही फैन्स उतावाले हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
टीज़र की पहली झलक
Countdown begins @bharat_thefilm #Teaser 😊 pic.twitter.com/4ywfRPXa6g
— Atul Agnihotri (@atulreellife) January 16, 2019
कलाकार
जैकी श्रॉफ़ और तब्बू दिखाई देंगे माता-पिता के किरदार में
सलमान की फिल्म 'भारत' ईद पर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं।
इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा जैकी श्रॉफ़ और तब्बू भी हैं, जो सलमान के माता-पिता के किरदार में दिखाई देंगे।
वंही दिशा पटानी, बहन की भूमिका में नज़र आएँगी। सुनील ग्रोवर सलमान के जिगरी दोस्त बने हुए हैं तो नोरा फ़तेही सुनील की गर्लफ्रेंड की भूमिका में हैं।
जानकारी
कोरियन फिल्म के ऊपर आधारित है 'भारत'
सलमान खान की 'भारत', एक कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' का रीमेक है। फिल्म की कहानी को भारतीय रंग ढंग के हिसाब से बनाया गया है। ये एक बाप और बेटे की इमोशनल कहानी है।