'राधे' के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे सलमान, नहीं करेंगे कोई भी सीन मिस
सलमान खान की फिल्म 'राधे' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आए दिन इससे जुड़ी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि सलमान ईद के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखेंगे और वो भी शुरू से लेकर अंत तक। दरअसल, सलमान ने इससे पहले अपनी कोई भी फिल्म पूरी नहीं देखी है, लेकिन 'राधे' को देखते हुए वह अपनी सीट से हिलेंगे नहीं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
हमेशा छोटे-छोटे हिस्सों में फिल्म देखते हैं सलमान
स्पॉटबॉय को मिली जानकारी के मुताबिक 'राधे' सलमान की पहली फिल्म है, जो ईद पर उनके लिविंग रूम में रिलीज होगी। ऐसे में सलमान का प्लान है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखेंगे। सलमान ने आज तक अपनी कोई भी फिल्म पूरी नहीं देखी। वह छोटे-छोटे हिस्सों में फिल्में देखते हैं, लेकिन 'राधे' के साथ वह एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। सलमान अपने परिवार को ईद पर यह खास तोहफा देने वाले हैं।
इस वजह से सलमान ने नहीं टाली 'राधे' की रिलीज
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट बदल सकते हैं, लेकिन वह अपने वादे पर कायम रहे हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, "कोरोना की वजह से सभी सिनेमाघर वापस बंद हो गए और परेशानियां बढ़ने लगीं।" उन्होंने कहा, "कोविड के चलते लोग मानसिक तौर पर भी परेशान हैं। ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए 'राधे' की रिलीज को दोबारा नहीं टाला गया। यह फिल्म ईद पर ही रिलीज हो रही है।"
दर्शकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी- सलमान
सलमान ने कहा, "मुझे यह जानकर बेहद दुख होता, अगर थियेटर में कोई 'राधे' देखने जाता और वह कोरोना संक्रमित हो जाता। घर बैठे फिल्म देखने से संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा। सभी लोग सुरक्षित रहें, यही मेरी कामना है।" उन्होंने कहा, "थियेटर में रिलीज नहीं होने पर हम सभी को बड़ा नुकसान होता है। ऐसे में हम 'राधे' से कमा नहीं रहे हैं बल्कि गवां रहे हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है।"
'राधे' में काम कर रहे हैं ये कलाकार
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा इसमें जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। इस फिल्म को सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर बनाया है। यह सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है, जो दो घंटे से कम अवधि की है।
सलमान की ये फिल्में भी हैं कतार में
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।