
करण जौहर के साथ फिल्म 'द बुल' लेकर आएंगे सलमान खान, पहली बार निभाएंगे ये भूमिका
क्या है खबर?
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को मिली ब्लॉकबस्टर सफलता का आनंद उठा रहे हैं, जो भारत ही नहीं, दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है।
'टाइगर 3' की रिलीज के बाद से प्रशंसक अभिनेता की नई फिल्मों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे और अब उन्होंने करण जौहर संग अपनी फिल्म पर मोहर लगा दी है।
इस फिल्म को 'द बुल' कहा जा रहा है। इसके अलावा भी सलमान कई फिल्मों का हिस्सा हैं।
विस्तार
25 साल बाद सलमान और करण आएंगे साथ
सलमान और करण को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि वे 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल बाद फिर से एक फिल्म के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान विष्णु वर्धन संभालेंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म 'शेरशाह' का निर्देशन किया था।
जूम के साथ बातचीत में सलमान ने बताया कि वह 'द बुल' समेत 3-4 फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
किरदार
अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका में होंगे अभिनेता
सलमान ने फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जानकार ही प्रशंसक खुश हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कहानी नवंबर, 1988 में मालदीव में चलाए गए सेना के एक सफल मिशन 'ऑपरेशन कैक्टस' पर आधारित है।
फिल्म भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी और सलमान पहली बार एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
पहले फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के भी शामिल होने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
आगामी फिल्में
सलमान कर रहे इन फिल्मों पर काम
इस दौरान सलमान ने यह भी बताया कि वह 'द बुल' के अलावा भी 3-4 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वह 'दबंग' और 'किक' के सीक्वल में नजर आएंगे तो उनके पास सूरज बड़जात्या की एक फिल्म भी हैं।
इसके अलावा सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर दी है, जिससे वह काफी खुश हैं। अलीजेह 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर के तले बनी फिल्म 'फर्रे' में दिखाई दी हैं।
बयान
आज भी अपने पिता से पैसे लेते हैं सलमान
सलमान फिल्म 'फर्रे' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद यह बातचीत कर रहे थे और उन्होंने बताया कि वह आज भी पिता सलीम खान से ही पैसे लेते हैं।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "ये परंपरा हमने शुरू की, नहीं करना चाहिए थी। अपने पैसे अपने पास रखो, नहीं तो फिर पूछो, डैडी कुछ पैसे हैं क्या? वह कहते हैं, 'तेरे को क्या जरूरत पड़ी? मैं कहता हूं कि डैडी वो 3...3 हजार?, नहीं 3 लाख तो वह कहते हैं, क्या?"
जानकारी
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर 3'
सलमान की हालिया रिलीज 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 'एक था टाइगर' से हुई थी। इस यूनिवर्स में फिल्म 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' शामिल है, वहीं अब 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'वॉर 2' आने वाली है।